हांगकांग: हांगकांग में दो लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की पिटाई और चाकू से हमले से नाराज प्रदर्शनकारियों ने रविवार को पुलिस के आदेश की अवहेलना कर मार्च निकाला। प्रशासन ने सघन बाजार, लक्जरी बुटिक और होटल वाले त्सिम शा त्सुई जिले में प्रदर्शन करने पर रोक लगाई थी।
यह कदम जनसुरक्षा और पहले कट्टर कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया था, लेकिन इसके बावजूद हजारों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया था जब सप्ताहांत में प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समूह के नेता जिमी शाम पर बुधवार को कुछ लोगों ने हथौड़ों और चाकू से हमला किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शनिवार रात को भी लोकतंत्र समर्थकों को पर्चे बांट रहे एक व्यक्ति के गले और पेट पर चाकू से हमला किया गया।
प्रदर्शनकारी रविवार को तेज धूप से बचने के लिए छातों के साथ सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में शामिल कई लोगों ने कहा कि वे यह दिखाने आए हैं कि हमलों और प्रशासन के प्रतिबंधों के आगे वे झुकने वाले नहीं है। गौरतलब है कि हांगकांग में पूर्ण लोकतंत्र की मांग को लेकर करीब पांच महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पुलिस उत्पीडऩ की स्वतंत्र जांच और प्रदर्शन के दौरान नकाब पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग भी कर रहे हैं।