अमित सूद। जोगिंद्रनगर
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में शनिवार को सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। वैक्सीनेशन के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि न्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है।
साथ ही कहा कि यह भरोसा सिर्फ वह अकेले नहीं कर रहे हैं अपितु पूरा विश्व कर रहा है। भारत में विकसित कोविशील्ड दवाई की विश्व भर में इतनी मांग है कि मोदी सरकार सभी देशों की हरसंभव मदद कर रही है। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में आम और खास सभी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सांसद के साथ काफी संख्या में जोगिंद्रनगर के उम्रदराज लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल ने वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर वैक्सीन प्रभारी डॉ. दीक्षा, डॉ. बिजेंद्र भी मौजूद रहे।