अमित सूद। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर शहर की सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित कोचिंग एकेडमी सुपर चाणक्य एक्सीलेंस एकेडमी ने 4 मार्च को लक्ष्य छात्रवृत्ति परीक्षा ली। इस परीक्षा में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
इस परीक्षा के लिए 28 फरवरी तक बच्चों की रजिस्ट्रेशन की गई थी। रजिस्ट्रेशन के उपरांत 1 से 3 मार्च तक एकेडमी में 3 दिवसीय अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। उसके उपरांत 4 मार्च को लक्ष्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान एसओपी का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया।
अकादमी की निदेशक सपना काजलेट का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से उनके द्वारा लगातार इस लक्ष्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है व हर बार बच्चों का इस परीक्षा को देने में उत्साह देखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि अकादमी के लिए गर्व की बात है कि वह हर वर्ष बच्चों को लक्ष्य छात्रवृत्ति प्रदान करके उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपना एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।