दिनेश कुमार। करसोग
उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत सवामाहूं के आसपास के जंगलों में भारी आग लगी हुई है। इसमें वहां के युवक मंडल तथा महिला मंडल सवामाहूं, टटमो की महिलाओं ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।
लोगों ने अपने घरों से पानी के पंप ले जाकर वन संपदा को बचाने में सहयोग किया। जंगल में लगी भीषण आग से भारी क्षति को बचाने के लिए जन सहभागिता से अमूल्य योगदान दिया गया। इसमें महिला मंडल के सदस्यों ने सभी से आग्रह किया है कि जब भी वनों में आग लगती है तो उस समय सभी लोग आगे आएं और वनों को बचाने के लिए आपसीें सहयोग करें।
यदि हम अपने वनों की रक्षा करेंगे, तभी हम आपदाओं से बच पाएंगे। हमारी भूमि पर पानी की कमी की कमी नहीं होगी, क्योंकि पेड़-पौधों की जड़ों में पानी का संचयन होता है। हमारी प्रकृति हरी-भरी रह पाएगी। हमारे पेड़-पौधे सूखने से बच सकते हैं। हमारे पशु-पक्षियों का ठिकाना आग से ध्वस्त हो जाता है। कुछ पशु- पक्षी आग से झुलस जाते हैं।
हम सभी का आपसी सहयोग होना अनिवार्य है। इसमें भीम सिंह, बुधि सिंह, पूनीराम, संतराम, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पंकज, टीकमचंद, विक्की, पवना देवी, उमावती, श्यामकली, अंजना देवी, पंजाबू देवी, शकुंतला देवी, अनिता देवी, कौशल्या देवी, नीलिमा देवी, रोशनी देवी, पार्वती देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।