शीतल शर्मा : बगलामुखी देवी के दरवार में आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बगलामुखी माँ के दर्शन किये। प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ अपनी पत्नी सहित सुबह 9 बजे बगलामुखी मंदिर पहुंचे।
मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी ने प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी के दर्शन करवाये तथा उनकी बिधिबत पूजा अर्चना करवाई । बगलामुखी के दर्शन के बाद प्रविंद जुगनाथ ने हवन भी करवाया। प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता मंदिर में करीब 2 घंटे के लिए रुके। मंदिर के मुख्य प्रबंधक महन्त रजत गिरी नें प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी की फ़ोटो तथा चुनरी भेंट की। प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद 11 बजे मंदिर से प्रस्थान कर गए ।