राहुल गौतम / राजीव भनोट : हरोली
- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने पैतृक विस क्षेत्र हरोली के एक दिवसीय दौरे के दौरान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ढक्की के स्कूल में बने नए भवन का शिलान्यास किया वही सलोह में 348 करोड़ की लागत से बने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड 33 केवी सब-स्टेशन का शुभारंभ किया । सुखराम ने कहा कि इससे सलोह, घालुवाल, बदहेड़ा अप्पर व लोअर बदसाली , बदसाली लोअर ग्राम पंचायते लाभान्वित होंगी। सुखराम चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन सुविधाएं देने का काम जयराम सरकार ने किया है, ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना काल ने बेरोजगारी और अन्य आर्थिक संकट पैदा किए इसलिए महंगाई संभाविक रूप से कुछ बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव सरकार ने नही टाले बल्कि सरकार ने तो एक रिपोर्ट दी थी जिस पर चुनाव आयोग ने चुनाव ना करवाने का फैसला लिया है ।
उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आरोप बेबुनियाद है। सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर बेहतर काम कर रहे हैं उनके कार्यक्रम हिट हैं और 2022 में दोनों सरकारों के काम के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे और सत्ता में वापसी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता व उद्योग निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार भी उपस्थित रहे।