जकार्ता : इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक नेटवर्क के सदस्यों द्वारा एक मंत्री की हत्या की कोशिश किए जाने के बाद पुलिस ने कम से कम दो दर्जन से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
विश्व में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला इंडोनेशिया राष्ट्रपति जोको विडोडो के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले अलर्ट पर है। ऐसी संभावना है कि 27 हजार सैनिकों को जकार्ता में तैनात किया जाएगा। देश की खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता ववान पुरवनतो ने कहा कि अधिकारियों ने व्यापक प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है क्योंकि उन्हें आशंका है कि प्रदर्शन की आड़ में हमला हो सकता है।
पिछले सप्ताह दो आतंकवादियों ने रक्षा मंत्री विरांटो को चाकू मार दिया था। उस समय वह पश्चिमी जावा की आधिकारिक यात्रा पर थे। इसके बाद 72 वर्षीय नेता को हेलीकॉप्टर की मदद से जकार्ता लाया गया जहां उनका इलाज हो रहा है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता डेडी प्रासेटियो ने बताया कि हमले के बाद से कम से कम 27 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान धारदार हथियार, विस्फोटक पदार्थ और रसायन भी जब्त किए हैं।