हिमाचल दस्तक :अमित सूद: जोगिंदर नगर। लोअर चौंतड़ा के मेला मैदान में चल रहे द्वितीय माँ दुर्गा महोत्सव आयोजन की सातवीं भजन संध्या में जोगिन्दर नगर ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुरु शरण परमार ने बतौर मुख्यातिथी माँ के दरबार में हाजिरी लगाई ।
सुंदरनगर के गायक कुलदीप शर्मा ने अपने मधुर कंठ से गणपती स्तुति, माँ देया मन्दरां, खेल गिटियां दियां खेलां, म्हारे पराशरा देवा ऋषिया, नचणा श्याम दे नाल आदि सुन्दर भजन गाकर समां बांधा । आयोजन समिति के सचिन व लक्की आदि ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथी का सम्मान किया । गुरु शरण परमार ने अपने संबोधन में इस सम्मान के लिये उनका धन्यवाद किया व शिवानी टेंट हॉउस, रविन्दर एंड सन्ज फर्नीचर चौंतड़ा वालों व समस्त ग्राम वासियों का जिन के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है सब का धन्यवाद व प्रशंसा की ।
परमार ने कहा की शर्द नवरात्रे हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व रखते हैं और इस शुभ मौके पर ऐसे आयोजन किया जाना आज की युवा पीढ़ी को सहेज कर रखने के लिये अति आवश्यक हैं । ऐसे बड़े आयोजन अकेले कर पाना जितने ज्यादा मुश्किल होते हैं मिलजुल कर करना उतने ही आसान होते हैं । इस आयोजन के लिये परमार ने भी 3100 रूपये का सहयोग किया । परमार के साथ युवा कांग्रेस महासचिव देवीदास रांगड़ा, संतोष ठाकुर व कपिल सूद भी उपस्थित रहे ।