जीवन ऋषि, धर्मशाला
धर्मशाला में मुख्य सचिवों के सम्मेलन के बहाने भाजपा का मेगा इवेंट होने जा रहा है। पता चला है कि 16 जून को धर्मशाला शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी होगा। इसके लिए तीन तरह की योजनाएं प्रस्तावित हैं। पहली योजना के अनुसार प्रधानमंत्री केसीसी बैंक मुख्यालय चौक से लेकर एचपीसीए स्टेडियम जा सकते हैं। दूसरी योजना के अनुसार शहीद स्मारक से लेकर एचपीसीए स्टेडियम का प्लान है। तीसरी योजना के तहत पुलिस मैदान से एचपीसीए स्टेडियम तक काफिला जा सकता है। अब कौन सी योजना फाइनल होती है, इसपर कुछ समय में तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को को-आर्डीनेटर बनाया गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने माना कि 16 जून को प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है। गौर रहे कि जून माह में हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला में सबसे बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा।
प्रधानमंत्री 16 और 17 जून को धर्मशाला शहर में देश भर के मुख्य सचिवों की कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। वह 16 जून को धर्मशाला पहुंचेंगे। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद 17 जून को उनकी वापसी हो जाएगी। इसके लिए नीति आयोग की टीम ने भी यहां का दौरा कर लिया है। एसपीजी ने भी प्रशासन से इस बारे में तमाम चर्चाएं कर ली हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने बताया कि यह कार्यक्रम एचपीसीए के खूबसूरत स्टेडियम में होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने का इंतजाम सर्किट हाउस में रहेगा। इसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो धर्मशाला समेत पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है। वहीं धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हिमाचल के लिए हर तरह से फायदेमंद रहने वाला है। प्रधानमंत्री का धर्मशाला में जोरदार वेलकम होगा।
सबसे बड़े जिला में माहौल बनाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के जरिए भाजपा सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सियासी हवाएं अपने पक्ष में करना चाह रही है। राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि एक बार फिर कांगड़ा जिला आने वाले चुनावों में सियासत का केंद्र बिंदु रहेगा। भाजपा का प्रयास है कि सत्ता विरोधी लहर को शांत करके मिशन रिपीट को कामयाब बनाया जाए।
राष्ट्रपति के दौरे की भी तैयारियां तेज
जून माह में धर्मशाला शहर में बड़े कार्यक्रमों की फेहरिस्त में राष्ट्रपति का दौरा भी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दस जून को धर्मशाला शहर पहुंचेंगे। वह 11 जून को वापस लौटेंगे। वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।