साहिल डढवाल। नूरपुर
फतेहपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। राकेश पठानिया ने कहा कि जो लोग फतेहपुर से कृपाल परमार को चक्की पार भेजने की बात कर रहे हैं, असल में भाजपा उन्हें ही चक्की पार भेजेगी।
पठानिया ने कहा कि कृपाल परमार का घर नूरपुर विधानसभा के तहत भलेटा पंचायत में है, इसलिए ऐसी बेबुनियाद अफवाहें उड़ाकर कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि जिस समय रैहन का इलाका नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत था, उस दौरान यह इलाका पिछड़ा हुआ था।
पठानिया ने कहा कि यहां की जनता पानी के लिए तरसती थी और कई बार उन्हें जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस समय भाजपा की सरकार बनी तब इस इलाके में 17 ट्यूबवेल लगाए गए और लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाई गई। पठानिया ने कहा कि जब से डीलिमिटेशन हुई है तब से इस इलाके की 14 पंचायतें विकास में पूरी तरह से ठप हैं। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में विकास चाहिए तो आने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाना होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही ये इन इलाकों में विकास नहीं हो सका। उन्होंने जनसभा में कार्यकर्ताओं और लोगों से अपील की कि आने वाले उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर ट्रिप्प्ल इंजन की रफ्तार से विकास करवाने में सहयोग करें।