चंबा।
पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी चंबा एस अरुल ने बताया कि पुलिस थाना डल्हौजी का पुलिस टीम के जवान जब सुरखीगला के नजदीक नाकाबन्दी पर थे तो बनीखेत की तरफ से आई कार को तालाशी को रोका गया उसे हेम राज निवासी चूडी डाकघर बन्तर तहसील चुहाह जिला चम्बा चला रहा था, शक के आधार पर कार चैकिंग की गई तो कुल 428 ग्राम चरस बरामद की गई ।बहरहाल, हेम राज के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20,25 के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अगामी तफ्तीश जारी है ।