हिमाचल दस्तक। विक्रम ठाकुर : बरोटीवाला : राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में स्वास्थ्य विभाग खंड चंडी द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में नशा मुक्ति अभियान और मानसिक स्वास्थ्य केयर अधिनियम के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने बच्चों को नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया यह अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है और बच्चों को मादक द्रव्य से होने वाली बीमारियों तथा दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। बच्चों को संतुलित आहार योगा, सुबह शाम की सैर तथा 104 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। उन्होंने क्षय मुक्त हिमाचल पखवाड़ा के बारे में भी बताया तथा डा. सुरेंद्र सीनियर मेडिकल ऑफिसर सीएचसी बरोटीवाला ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य केयर के अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
थाना प्रभारी बरोटीवाला बहादुर सिंह ने बच्चों को नशे से छुटकारा कैसे पाएं इसकी भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को मैरियट हेल्थ एक्ट 1987 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र, बीडीसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सीमा ठाकुर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओंकार धीमान, सोना पटियाल, बबीता, रोशनी, रजनी व अन्य लोग उपस्थित रहे।