ललित ठाकुर। पधर
पधर पुलिस को नाके के दौरान बड़ी सफलता हासिल लगी है। चौहारघाटी के 2 युवकों को अढ़ाई किलोग्राम चरस सहित धर दबोचा है। दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः हेड कांस्टेबल अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घटासनी-बरोट राजमार्ग पर झटिंगरी के समीप कुफरधार के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टिक्कन की तरफ से आ रही कार (एचपी76-1017) की तलाशी ली तो अढ़ाई किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिसे पॉलीथिन के लिफाफे में पैक कर कार के भीतर रखा हुआ था।
युवकों की पहचान पवन कुमार निवासी बजोट डाकघर थलटूखोड, चौहारघाटी और राकेश कुमार निवासी छोटी झरवाड़, डाकघर छोटी झरवाड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा।