मुनीश सूद। जयसिंहपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को जयसिंहपुर के कंगेहण में कॉउ सेंक्चुरी के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया तथा तीन माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। इसी दिशा में प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर कॉउ सेंक्चुरी निर्मित करने की दिशा में पहल की गई है। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने समग्र मनरेगा कार्यक्रम आरंभ किया है तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को मनरेगा समग्र के तहत रोजगार के लिए आवेदन करने वालों को त्वरित प्रभाव से कार्य उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवंटित बजट को दो माह के भीतर खर्च करना सुनिश्चित करें, इसके लिए नियमित तौर पर मीटिंग भी आयोजित जाएगी। इसके साथ ही 14वें वित्तयोग की आवंटित धनराशि को भी आगामी दो माह के भीतर खर्च करने निर्देश दिए गए हैं।