जय प्रकाश। संगड़ाह
कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सूबे की जयराम सरकार पर रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान न देने के आरोप लगाए। बयान में विधायक एवं पूर्व सीपीएस ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा को बढ़त मिलने पर मुख्यमंत्री ने संगड़ाह ज्यूडीशियल कोर्ट खोलने सहित कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए। पूर्व सरकार द्वारा बजट उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद जहां संगड़ाह अस्पताल भवन अधूरा है, वहीं बोगधार में पॉलीटेक्निक कॉलेज, नौहराधार में डिग्री कॉलेज, बस स्टैंड, सब्जी मंडी व साइंस लैब जैसे वादे भी अधूरे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीएम जयराम ठाकुर ने नौहराधार में डिग्री कॉलेज खोलने की बात को लेकर कहा था कि लीड दो और विकास व कॉलेज लो। क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड तोड़ लीड मिली, मगर सीएम ने क्षेत्र की जनता के साथ छलावा किया है। नौहराधार में लोग जहां कॉलेज के लिए करीब 40 बीघा जमीन भी दे चुके हैं, वहीं संगड़ाह में भी अदालत के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
हैरानी की बात यह है कि जयराम सरकार रेणुकाजी क्षेत्र में जमीनी स्तर पर एक पत्थर तक नहीं लगा पाई। मात्र वही उद्घाटन किए जा रहे हैं जो कांग्रेस कार्यकाल में किए गए है। कांग्रेस विधायक ने सीएम को लोकसभा चुनाव के वादे याद करवाते हुए कहा कि आखिर क्यों सीएम रेणुका की जनता से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा भाजपा को आगामी 2022 विस चुनाव में भुगतना पड़ेगा।