जय प्रकाश। संगड़ाह
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में वीरवार को हुए 29 कोरोना सैंपल में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव पाई गई 60 वर्षीय महिला अंधेरी पंचायत की रहने वाली है।
इससे पूर्व गत सप्ताह क्षेत्र के गांव उंगर-कांडों तथा मोहतू मे भी भी एक-एक शख्स पॉजिटिव पाया गया था। क्षेत्र व जिला में बढ़ रहे कोरोना केसेस के बावजूद यहाँ लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं।
मुख्य बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों के अलावा सरकारी दफ्तरों में भी लोग बिना मास्क के दिखाई देना आम हो चुका है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ. कृष्णा भटनागर ने बताया कि आज हुए 29 सैंपल में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।