जय प्रकाश। संगड़ाह
युवा कांग्रेस द्वारा तेल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को तहसील मुख्यालय नौहराधार में धरना प्रदर्शन किया। युकां रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाली तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विवेक चौहान ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले 2 माह में ही एकाएक तेल के दामों ने आसमान छू लिया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते दामों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है और कोरोनाकाल में पहले ही कईं लोग अपना रोजगार खो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आने वाले दिनों में महंगाई अपने चरम पर पहुंच जाएगी। बयान में उन्होंने कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों को युवा कांग्रेस हर घर-द्वार पहुंचाने का प्रयास करेगी। इस मौके पर जिला युकां प्रभारी प्रेम डोगरा, जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा, पूर्व युकां अध्यक्ष अजय चौहान, वीरेंद्र, महिपाल व जितेंद्र आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।