मुनीश सूद। जयसिंहपुर
कोविड-19 वैक्सीनेशन से दूसरे चरण में वीरवार को सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोविड वैक्सीन की पहली डोज एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा को लगाई गई।
एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। एसडीएम पवन शर्मा ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावशाली है। उन्होंने सभी फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं से वैक्सीन लगवाने के आह्वान किया और सरकार के कोरोना के खिलाफ जारी अभियान में शामिल होकर वायरस से बचाने की अपील की। एसडीएम पवन शर्मा के अलावा कार्यालय अधीक्षक सुशील राणा व अन्य स्टाफ ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।