झांसी: झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में रविवार शाम ट्रक और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरथरा मार्ग पर मध्यप्रदेश के खरोरा से टेंपो पर सवार होकर आ रहे कुछ लोगों के वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सीमा, धनकू, पुष्पा, सुनील कुमार, गोविंद दास और एक साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं उनमें से तीन को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एक की हालत नाजुक बताई जाती है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है।