हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश में हालांकि पिछले कई दिनों से धूप खिल रही है। इसके कारण दिन के समय धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहता है, लेकिन शाम के समय ठंड सर चढ़ कर बोल रही है। खासकर निचले व मैदानी इलाकों में रातें ज्यादा सर्द हैं।
खासबात यह है कि ठंड मौसम के लिए मशहूर शिमला से ज्यादा ठंडे सोलन और मंडी है। शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस हैं, तो वहीं सोलन का पारा शून्य में चल रहा है। मंडी जिला में भी तापमान एक डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक सप्ताह तक बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल किसी भी तरह की पश्चिमी हवाएं राज्य की ओर नहीं आ रही हैं। इस कारण 2 तक राज्य में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से रातों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप बना रहेगा। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में मंगलवार की रात पारा शून्य से नीचे रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -11.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -3.2 डिग्रीए मनाली में -0.8 डिग्री, भुंतर में 0.3 डिग्री, सोलन में 0.4 डिग्री, मंडी में 1.1 डिग्री, सुंदरनगर में 1.2 डिग्री, पालमपुर में 2 डिग्री, डल्हौजी में 2.1 डिग्री, चंबा में 2.5 डिग्री, धर्मशाला में 2.6 डिग्री, कुफरी में 3.4 डिग्री, शिमला में 3.6 डिग्री, बिलासपुर में 4 डिग्री, हमीरपुर में 4.3 डिग्री, उना में 5.2 डिग्री और नाहन में 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
कहां कितना अधिकतम तापमान
बुधवार को पूरे प्रदेश में अच्छी धूप खिली, जिससे दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ौतरी हुई है। शिमला में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री, सुंदरनगर में 20.4, भुंतर में 20.5. कल्पा में 10.5, धर्मशाला में 15.8, उना में 23, नाहन में 18.8, सोलन में 21, मनाली में 14.4, कांगड़ा व मंडी में 20.1, बिलासपुर में 21.5, हमीरपुर में 21.3, चंबा में 18.8, डल्हौजी में 7.1, कुफरी में 8 और जुब्बड़हट्टी में 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा।