पुनीत वर्मा। सोलन
परवाणू- शिमला नेशनल हाईवे किनारे अब जल्द ही स्वर्णिम वाटिकाएं नज़र आएंगी। वन विभाग ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के साथ मिलकर इन वाटिकाओं को बनाने की शुरुआत कर ली है। इन वाटिकाओं को बनाने के लिए बाकायदा सरकार की ओर से धनराशि भी मंज़ूर हो गई है।
प्रथम चरण में वन विभाग ने जिला सोलन में 3 डंपिंग साइट सिलेक्ट की हैं। इसमें सबसे पहले दत्यार-1, दत्यार-2 व शमलेच शामिल हैं। दत्यार-1 साइट को एनएचएआई ने अपने अधीन लिया है। एनएचएआई ही इस साइट को अपने स्तर पर विकसित करेगी। दत्यार-2 व शमलेच डंपिंग साइट को वन विभाग की ओर से विकसित करने की योजना है।
योजना के तहत वन विभाग ने तीनों साइट को लेवल करने का जिम्मा एनएचएआई के साथ उठाया है। अब तक तीनों डंपिंग साइट को लेवल कर फेंसिंग की जा चुकी है। वन विभाग के अधीन दोनों साइटों के लिए सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की धनराशि भी मंज़ूर हुई है। करीब एक-एक हेक्टेयर भूमि पर बनने वाली इन वाटिकाओं में पर्यटकों सहित आसपास के लोग आराम फरमा सकेंगे।
मंज़ूर धनराशि से जल्द इन स्थानों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। ये वाटिकाएं जहां स्थानीय लोगों को मनोरंजन के लिए स्थान उपलब्ध करवाएंगी, वहीं पर्यटकों को भी प्रदेश की ओर आकर्षित करेंगी। विभागीय जानकारी के अनुसार जगह लेवल करने के पश्चात इसकी चारों ओर से फेंसिंग की जाएगी। एक मेन गेट बनाया जाएगा। सुंदर पार्क के रूप में जगह को डिवेलप किया जाएगा।