विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बिजली बोर्ड की ढीली व लचर बिजली लाइने अब स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। शनिवार को ग्राम पंचायत होली के बनून गाँव का एक छात्र खेल खेल में गुसाल गाँव के पास एक बिजली लाइन की चपेट में आ गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली में जमा 2 की वार्षिक परीक्षा दे रहा साहिल कुमार परीक्षा देकर अपने सहपाठियों के साथ घर की ओर वापिस आ रहा था।
सहपाठियों के अनुसार बिजली लाईन रास्ते से करीब 6 फुट की ऊंचाई पर है उनका कहना है कि जिस वक्त साहिल इस बिजली लाइन की चपेट में आया उसी वक्त उन्होंने पास मे पड़ी एक सूखी लकड़ी के सहारे साहिल को बिजली लाइन से छुड़ाया उनका कहना है कि अगर पास मे सूखी लकड़ी न होती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बहरहाल घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली बोर्ड की खिलाफ भारी रोष है उनका कहना है कि अगर बोर्ड ने बड़ी जल्दी इन बिजली लाइनों को दुरुस्त नही किया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।