देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
बीते 6 फरवरी को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती ने मनीमाजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुंदरनगर के 8 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मनीमाजरा पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर एफआईआर सुंदरनगर थाना को प्रेषित की। सुंदरनगर पुलिस ने धारा 376डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार शाम को पीड़ित युवती ने सुंदरनगर पुलिस थाना पहुंच कर अपने बयान कलमबद्ध करवाए और पुलिस ने वारदात स्थल पर युवती संग मौका का निरीक्षण भी किया और कई तथ्य जुटाए।
देर रात पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। इसी मामले को लेकर पीड़ित युवती सीआरपीसी की धारा 164 के तहत चंडीगढ़ न्यायालय में पहले ही अपने बयान दर्ज करवा चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस द्वारा वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।