विनय महाजन। नूरपुर
नूरपुर महाविद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ हो गया है। इसमें 134 वैकेंसी मिली हैं जिसमें इस बार 45 छात्र व छात्राओं को चुना गया है। एनसीसी के शुभारंभ कार्यक्रम में डलहौजी के लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस मौके पर एनसीसी के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि इसका उद्घघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इसमें पूरे देश में एनसीसी की लगभग एक लाख वैकेंसी बढ़ाई गई हैं। अंसारी ने बताया कि अगर आज आप एनसीसी लेते हैं तो आपको जिंदगी भर फायदा होगा। एनसीसी का मतलब अनुशासन और एकता है। अगर आप में अनुशासन है तो आप कोई भी बाधा लांग सकते हो। एनसीसी आपके यहां आई है तो उसका फायदा उठाना आपका काम है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अरुणा शर्मा ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं और साथ में ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा एनसीसी डलहौजी व शिमला का धन्यवाद करते हैं। अरुणा शर्मा ने बताया कि हम काफी समय से इसका प्रयास कर रहे थे।