चंद्रमोहन चौहान। ऊना
जिला ऊना में कोविड वैक्सीन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। जिला ऊना में दूसरे चरण में पुलिस, गृहरक्षक, राजस्व तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है और दूसरे चरण का आगाज डीसी ऊना राघव शर्मा ने खुद कोविड वैक्सीन लगवाकर किया। इसके बाद एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने भी टीकाकरण करवाया।
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कोविड वैक्सीन के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को समय पर वैक्सीन करवाने और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने का आह्वान किया है। टीका लगवाने के बाद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि सरकार कोविड का वैक्सीन निशुल्क लगा रही है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रांतियों व अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अपनी बारी आने पर टीका अवश्यक लगवाएं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है। पहली डोज लेने के बाद दूसरी खुराक लेना भी सुनिश्चित करें, तभी वायरस से सुरक्षा मिल पाएगी।