प्रत्याशी के प्रचार अभियान को दी गति, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, कार्यकर्ताओं से जीत के लिए जी-जान लगाने का आह्वान
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्रकर्ण के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए बुधवार को कांग्रेस ने दाड़ी में बैठक कर रणनीति बनाई।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे जोर-शोर से फील्ड में डटकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से बढ़ी बेरोजगारी तथा स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पिछले 2 वर्ष में धर्मशाला में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय और स्मार्ट सिटी के कार्य अधर में लटके पड़े हैं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पूरे जोश से प्रचार में जुटने का आह्वान किया।