देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदरनगर श्री राम हनुमान सेवा समिति महादेव के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मिलकर कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा समाजसेवी मनीष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमने आज ही के दिन सीआरपीएफ के 44 जवानों को खो दिया था।
भगवान इन सभी वीर योद्धाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर श्री राम हनुमान सेवा समिति के प्रधान पदम ठाकुर, सचिव चमन ठाकुर के साझा प्रयासों से यह शहीदी दिवस मनाया गया।
श्री राम हनुमान सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक एवं समाजसेवी ठाकुर तारा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को, इस समाज को इनके परिजनों के साथ उनके न होने के बावजूद मदद के लिए आगे रहना होगा।