विनय महाजन। नुरपर
राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सयुंक्त निदेशक डॉ बीएम गुप्ता ने पीएचसी वासा बजीरा में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ अंजना सहित विभाग के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता ने जानकारी दी कि नूरपूर स्वास्थ्य खंड में कुल 83 पोलियो बूथ स्थापित किये गए थे जिनममें 9478 नौनिहालों को पोलियो की बूंदें पिलाई गई ।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 97 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि इन पोलियो बूथों में कंडवाल बैरियर, निरंकारी शॉप जसूर तथा रेलवे स्टेशन जसूर में 3 विशेष पोलियो ट्रांजिट बूथ बनाये गए थे, जिनमें दूसरी जगह से यात्रा करने वाले बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों द्वारा दवाई पिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिये स्वास्थ्य विभाग के 332 कर्मी तैनात किये गए थे, इसके अतिरिक्त कार्य की देखरेख के लिये 18 स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।बीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अब 15 व 16 फरवरी को घर- घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा पोलियो ड्रॉप्स पीने से छूट गए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों तथा लोगों का आभार व्यक्त किया।