उन्नाव: उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी में रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकडऩे बैसवारा स्टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़ बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पांच लोगों के नाम लिए हैं जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को लखनऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अधजली अवस्था में बिहार की ओर काफी दूर तक दौड़ कर आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब उसे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पीड़िता ने जिन पांच लोगों के नाम बताए हैं उनमें से तीन लोगों को पकड़ लिया गया है। दो अन्य को पकडऩे के लिए चार टीम बनाई गई है। जल्द उन दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवती ने कुछ माह पूर्व बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें नामित दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।