वाटफोर्ड : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को नाटो के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत की और गठबंधन सहयोगियों की निंदा करने के लिए फ्रांस पर जम का निशाना साधा। रक्षा खर्च बढ़ाने के लिए यूरोपीय सहयोगियों को राजी करने में नाटो की सफलता के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर भड़ास निकालने से खुद को रोक नहीं पाए।
दरअसल मैक्रों ने 70 वर्ष पुराने इस पश्चिमी गठबंधन को ब्रेन डेड करार दिया था। ट्रंप ने मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पेरिस को नाटो से अलग होते हुए देख रहे हैं। ट्रंप ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, नाटो बड़े मकसद को पूरा करता है। उनके साथ नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग मौजूद थे। उन्होंने ट्रंप के बयान पर कहा, मेरा मानना है कि यह बेहद अपमानजनक है। यह बेहद घृणास्पद बयान है,खासतौर पर 28 देशों के लिए। ट्रंप ने कहा, फ्रांस को किसी अन्य देश के मुकाबले नाटो की ज्यादा जरुरत है। ऐसा बयान देना बेहद खतरनाक है।
यह पूछे जाने पर कि नाटो के साथ अमेरिका के संबंध कमजोर है, ट्रंप ने इससे इनकार किया लेकिन कहा, मैं फ्रांस को अलग होते देख रहा हूं….मैं उन्हें अलग होते देख रहा हूं। ट्रंप ने स्टोलटेनबर्ग का बचाव किया कि नाटो सदस्यों ने अपना रक्षा खर्च काफी बढ़ाया है और यह सब उनके दबाव के कारण हुआ है। लेकिन ट्रंप ने यूरोपीय खर्च के संबंध में अपनी शिकायत दोहराई। ट्रंप ने कम खर्च के लिए खासतौर पर जर्मनी का नाम लिया और कहा कि जर्मनी अपनी जीडीपी का केवल 1.3 फीसदी रक्षा पर खर्च करता है।
ट्रम्प इस समय नाटो गठबंधन के शिखर सम्मेलन में शामिल होने लंदन आए हैं। उन्होंने ब्रिटेन की राजनीति पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से परहेज किया लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का परोक्ष रूप से जिक्र किया। ब्रिटेन में 10 दिन बाद आम चुनाव होने हैं।
ट्रंप ने लंदन में अमेरिकी राजदूत के आवास पर संवाददाताओं से कहा, मेरा इस बारे में कोई मत नहीं है। यह इस महान देश के लिए अहम चुनाव हैं लेकिन इस पर मेरा कोई मत नहीं है।
मैं किसी के भी साथ काम कर सकता हूं। यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव के विषय पर बोलने से परहेज क्यों कर रहे हैं,उन्होंने कहा, क्योंकि मैं इसे जटिल नहीं करना चाहता। मैं चुनाव विषय से बाहर रहूंगा। आप जानते हैं मैं ब्रेक्जिट का फैन था। मेरा मानना है कि बोरिस बेहद काबिल हैं और वह बेहतरीन काम करेंगे।