धर्मशाला:
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचलित की जा रही डीएलएड की परीक्षाओं के दौरान सोमवार को दो परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शिक्षा बोर्ड का कहना है कि जो परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, उनके लिए बोर्ड विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि डीएलएड पार्ट-1 (नियमित) बैच 2019-21 सभी विषयों और डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 री-अपीयर/सभी विषयों की परीक्षाएं सोमवार से आरंभ हुई हैं। इन परीक्षाओं के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों में दो परीक्षार्थियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है। ऐसे में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित पाए गए परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।