मोहटली रैंप पर बाइक-कार की टक्कर, चोबू में गिरी जीप, मैहला में खाई में गिरी महिला
अशोक ठाकुर। इंदौरा : थाना डमटाल के अंतर्गत आते मोहटली रैंप पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ट्रैफिक प्रभारी डमटाल कुलभूषण गुलेरिया ने बताया कि बुधवार बाद दोपहर उन्हें फोन पर सूचना मिली कि मोहटली रैंप पर एक कार जिसे जतिंद्र निवासी वासा पठानिया नूरपुर चला रहा था कि मोटरसाइकिल जो कि दोनों मुकेरिया से पठानकोट की ओर जा रहे थे में टक्कर हो गई है।
इस मौके पर हवलदार सुशील कटोच व कांस्टेबल जगपाल घटनास्थल मौका पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोहित (25) पुत्र सोहन लाल निवासी सरना जिला पठानकोट को मृत घोषित कर दिया गया व सतीश कुमार (24) पुत्र रुबेल चंद निवासी सरना को पठानकोट सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ढांक से गिरी जीप चालक की मौत
बैजनाथ। चोबू में एक वाहन चालक की ढांक से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्फाक अहमद पुत्र अली अकबर निवासी अडाई, डाकखाना मंडी जिला पुंछ जम्मू-कशमीर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार की रात को जब उक्त वाहन चालक व मालिक इस्फाक अपने घर वापस आ रहा था, तो चिंबल (चोबू) के पास उसकी जीप अनियंत्रित होकर ढांक से लुढ़क गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस चौकी इंचार्ज चढियार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।
पशुओं को घास काटते वक्त पेश आया हादसा
मैहला। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बकाण में ढांक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज चंबा में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की पहचान सुआ निवासी 34 वर्षीय अमरो देवी पत्नी ठाकुर दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला रोजाना की तरह पशुओं को घास काटने के लिए गई हुई थी, इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया और वह सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। महिला के साथ घास काटने गए अन्य महिलाओं ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी। परिजनों उसे मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर व पेट में गहरी चोट आने के कारण महिला की मौत हुई है।
महिला को बैल ने मारी टक्कर, मौत
साहो। साहो क्षेत्र के तहत आती ग्राम पंचायत सराहन में बैल की टक्कर से एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा देर शाम को पेश आया। बैल के हमले से घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया, लेकिन महिला की टांडा पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सरोज पुत्री होशियारा राम गांव पंडाह डाकघर सराहना तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार महिला अपने खेतों में काम रही थी। इसी दौरान बैल ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।