हिमाचल दस्तक। इंदौरा : जहां एक तरफ पुलिस चिट्टा बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई करके पकड़ रही है। वहीं इस कारोबार में लगे लोग फिर भी नशा बेचने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
नशे का गढ़ माने जाने वाले भदरोया गांव में पुलिस ने बुधवार को एक और तस्कर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रोविजनल डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि काफी समय से बलविंदर नामक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी तथा बुधवार सुबह जब पुलिस पार्टी द्वारा इसके घर दबिश दी गई, तो इसके घर से 36 ग्राम नशीला पदार्थ व 0.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है
चढियार में चिट्टे सहित एक गिरफ्तार
पालमपुर। पुलिस ने एक व्यक्ति को मंगलवार रात चिट्टे सहित चढियार चौक के पास गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जानकारी के अनुसार पालमपुर पुलिस ने मंगलवार रात चढियार चौक के पास नाका लगाया हुआ था। इस बीच एक व्यक्ति वहां निकला तो पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोक लिया।
पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इस व्यक्ति से 5.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने परमिंद्र कुमार (31) निवासी घुमारवीं को गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।