राजीव भनोट। ऊना
अद्वेता फाउंडेशन ऊना महिला दिवस के उपलक्ष में एसडीएम कार्यालय ऊना में एक पकार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर कोरोना संकट के समय चाय व भोजन वितरण में दिनेश शर्मा के साथ मदद करने पर शुभलता को सम्मानित किया गया।
वहीं युवा आइकॉन के लिए सांची दीपिका बस्सी युवा व्यवसायी को सम्मान दिया गया। इसके अलावा नगर परिषद कि अध्यक्ष पुष्पा देवी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब उनके सचिव सुरेंद्र ठाकुर को भी सम्मान दिया गया। एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने इस कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
अद्वेता फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मदद के कार्यों को सराहा। इस अवसर पर अद्वेता फाउंडेशन ने सलोह की मानवी को हिमोत्कर्ष कन्या विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए 10,000 की मदद दी। बीएड कर रही बसाल की छात्रा मनीषा को 30000 की मदद की।
इस मौके पर अद्वेता फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने कहा कि संस्था के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम डॉ. निधि पटेल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. हरजिंदर, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. गौरव, इंदरजीत सिंह, डॉ. हेमराज, दिनेश शर्मा, जसवीर सिंह, ओंकार शर्मा, अद्वेता, गाज़ला, रेनू राय व गुरविंदर सहित अन्य उपस्थित रहे।