चंद्रमोहन चौहान। ऊना
मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत शनिवार को ऊना में चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीँ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान 19 लोगों को 5 लाख 15 हजार रुपये राशि के चेक वितरित किए।
सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है और 3 सालों में सवा करोड़ की सहायता राशि जरूरतमंदों को बांटी जा चुकी है। महंगाई पर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सत्ती ने कहा कि विपक्ष का काम मुद्दों को उठाना है और सरकार इस पर नियंत्रण के प्रयास कर रही है।
विधानसभा में गतिरोध टूटने पर सत्ती ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के पूरक हैं। सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।
इस दौरान विपक्ष द्वारा लगातार महंगाई को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर सत्ती ने कहा कि विपक्ष का काम मुद्दे उठाना है और सरकार इस पर काबू करने का प्रयास कर रही है। विधानसभा में गतिरोध समाप्त होने पर सत्ती ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के पूरक हैं, लेकिन विपक्ष ने हिमाचल में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती। सत्ती ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के दखल के बाद मुद्दा सुलझ गया है।