हिमाचल दस्तक। ऊमा धीमान : बद्दी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला पट्टा महलोग में अटल बर्दी योजना के तहत स्कूली छात्रों को स्कूली बर्दीयां वितरित की गई।
जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया काला ने बताया कि इस मौके पर स्कूल के छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के कुल 455 छात्रों को यह बर्दीयां बांटी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या सोनिया काला के साथ चंद्रकांत शर्मा, गुरब श ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, अशोक कुमार, सुमन शर्मा, सुषमा, मीनाक्षी, राजिंद्र शर्मा, सुशांत शर्मा, किरण बाला, मोनिका, सायरा बानो व अन्य समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।