ललित ठाकुर । पधर : नेता जी सुभाष चंद मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में NSS के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने मेडिटेशन करना सीखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्य धर्मा शर्मा ने की ।
उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर से जहां बच्चो को सीखने का मौका मिलता है । जिस कारण ऐसे शिविरों का होना अत्यंत जरूरी है । वहीं प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम से आई बहन ब्रम्हकुमारी अंजना और मंजुला ने सवसेवियों को मेडिटेशन करने के तौर तरीके सिखाएं । यह जानकारी एनएसएस के प्रभारी ललित शर्मा ने दी ।