साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
हिमाचल दस्तक। ऊमा धीमान : बद्दी : राजकीय उच्च पाठशाला बधोनीघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया। समारोह में सोनिया काला ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करते हुए स्कूल में साल भर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को स मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 रूपए नगद प्रदान किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक व रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब बाहावाही लूटी। जिसमें छात्रों ने पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस व अन्य प्रस्तुतीयां देकर उपस्थित लोगों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की हेडमास्टर नीलम सागर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी व उपस्थित लोगों को साल भर स्कूल में हुई गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एलटी देवी दत्त ने किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पट्टानाली की प्रधान आशा कंवर, रमेश कुमार, परमिंदर शर्मा, एसएमसी प्रधान मोहन सिंह, अमृत लाल, भूपेंद्र कुमार, घनश्याम कंवर व अन्य लोग उपस्थित रहे। इस समारोह के दौरान साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शालिनी, दिव्या, मुस्कान, प्रिया, पायल, रमन, तनीष, नरेंद्र, शिवानी, दिव्या, शालिनी, पलक, जतिन, देवेंद्र, मुस्कान, भावना, मुकेश, रितिका, योगेश, मुस्कान, मनीषा व अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया।