-
8 सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज जांच को मंगवाई
धर्मशाला।
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के 47 मामले प्रदेश भर में पकड़े गए हैं, जिनमें मैट्रिक के 13 और प्लस टू के 34 मामले हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Dharamshala) के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन मामलों को देखने के लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन कर दिया है, कमेटी की ओर से संबंधित स्टूडेंटस को अपना पक्ष रखने के लिए समय देगी।
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान करीब 8 सेंटर्स से जनता व एसडीएम के माध्यम से नकल की सूचनाएं मिली थी, ऐसे परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने मंगवाई है। इसके लिए बोर्ड ने एक कमेटी भी गठित की है, जो कि जांच कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी