हिमाचल दस्तक। अनिल कपूर :नालागढ़ : ढांग निहली कबीरपंथी बस्ती स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिंघ सभा टिब्बी साहिब में गुरु नानक देव जी का 550 वां पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम श्री निशान साहिब का चोला साहिब बदला गया, और लोगों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने का आहवान किया गया।
उपस्थित संगत को बताया गया कि गुरु नानक देव जी ऐसे गुरु थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए लगाया और लोगों को मानव प्रेम का पाठ पढ़ाया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में जपजी साहिब पाठ का आयोजन किया गया भजन कीर्तन के बाद भोग डाला गया और चाय पकौड़े का लंगर लगाया गया जिसमें समस्त संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर गुरदेव सिंह, अमरीक सिंह, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरपाल सिंह, गुरपाल सिंह, नवजोत सिंह, गुरदयाल सिंह, परविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, महिंद्र कौर, अर्श प्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमरजीत कौर, बलजीत कौर, बलवीर कौर, परमजीत कौर सहित अन्य उपस्थित रहे।