संतोष कौशल। अंब
रसोई गैस और पेट्रोल, डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में यूथ कांग्रेस ऊना ने बुधवार को अंब में विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध जताया।
इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से अंब बाजार में रैली निकालकर एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार अंब ईश्वर दास के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पेट्रो पदार्थों के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर ने मोदी सरकार पर कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि यूपीए सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़कों पर हो-हल्ला करने वाली भाजपा की महिला नेत्रियां अब चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों के भीतर केंद्र की मोदी सरकार ने गृहिणियों की रसोई पर डाका डालते हुए गैस के सिलेंडर के दामों में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है।
इसी तरह सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल के दाम भी रोज आसमान छू रहे हैं। इससे आम आदमी महंगाई से परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनहित को ध्यान में रखते हुए पेट्रो पदार्थों के दामों में की जा रही बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है।