-
गंदगी व कूड़े के ढेरों से कोई वार्ड अछूता नहीं, मुंह ढकने को मजबूर लोग
-
खाली जगहों, पार्किंग, पार्कों, सड़कों किनारे लगे हैं कूड़े के ढेर, नालियां जाम
-
हाऊसिंग बोर्ड में गलियों किनारे मिट्टी के ढेर बने लोगों के लिए मुसीबत
हिमाचल दस्तक,ओम शर्मा। बद्दी : प्रदेश की अग्रणी नगर परिषदों में शुमार नप बद्दी सालाना सफाई व्यवस्था पर 1 करोड़ रूपये से अधिक का बजट खर्च कर रही है। लेकिन करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाने के बाबजूद भी नप को कोई सिंग्ल बार्ड गंदगी से अछूता नहीं है। पॉश एरिया हाऊसिंग बोर्ड तो गदंगी के चलते नर्क बन गया है। पानी की निकासी की नालियों से बेतहाशा दुर्गंध आती है। नालियों में कूड़ा सड़ रहा है और जगह जगह गंदगी के लगे ढेरों ने लोगों को मुंह ढकने पर मजबूर कर दिया है।
बताते चलें कि कि नगर परिषद बद्दी सालाना सफाई व्यवस्था पर 1 करोड़ रूपये से अधिक का बजट खर्च करती है। नप ने सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 112 कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद बद्दी के लगभग सभी वार्डों, पॉश एरिया हाऊसिंग बोर्ड फेस 1-2-3 समेत अन्य क्षेत्रों में गंदगी पसरी हुई है।
हाऊसिंग बोर्ड सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव कौशल, सुरेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, अमर सिंह, आदित्य कुमार, किशोर कुमार, सतीश कौशल, राकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार, शंकर सिंह, पीएल विंद्रा, विपिन गुप्ता, राजेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड में चारों और गंदगी फैली है। लोगों ने बताया कि फेस-1 की पार्किंग को डंपिग साईट बना दिया गया है। हैरानी तो इस बात की है कि वहां पर न तो कोई डंपर रखा है और न ही वहां पड़ा कूड़ा उठाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड की गलियों में मिट्टी के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
लोगों ने बताया कि इसके अलावा नगर परिषद एरिया में लगभग सभी वार्डों में गंदगी का आलम है। कई कई दिनों तक कूड़ा कर्कट सड़कों व रास्तों के किनारे पड़ा रहा है। कूड़े में दुर्गंध पडऩे के कारण लोगों को मजबूरन मुंह ढक के निकलना पड़ता है। लोगों ने नगर परिषद से मांग उठाई है कि हाऊसिंग बोर्ड समेत अन्य सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जाए।
ब्यान : सफाई व्यवस्था का जिम्मा जल्द ही जीबीआर कंपनी को सौंपा जा रहा है। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर दिया जाएगा। मौजूदा ठेकेदार को इस बाबत सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।
रणवीर वर्मा, ईओ नगर परिषद बद्दी।