ओम शर्मा। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भुड्ड स्थित जैम इंपायर उद्योग में एक घायल बारहसिंगा दीवार फांदकर अंदर आ पहुंचा। बारहसिंगे के उद्योग में घुसते ही अंदर काम कर रहे कामगारों में हड़कंप मच गया।
जैम इंपायर उद्योग के एचआर हेड अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे अचानक एक घायल बारहसिंगा दीवार फांदकर अंदर आ गया। कुछ देर तड़पने के बाद घायल बारहसिंगे ने दम तोड़ दिया।
अशोक कुमार ने बताया के बारहसिंगे को पेट पर गोली लगी थी जिससे बहुत ज्यादा खून निकलता रहा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंगे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बद्दी अस्पताल भेजा।
सूचना मिलते ही वन विभाग बद्दी और नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक बारहसिंगे का पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बारहसिंगे को गोली लगी है, जिसके चलते बद्दी पुलिस थाना में भी मामला दर्ज करवाया गया है। वन विभाग मामले की गहनता से जांच कर रहा है। यह एक शेड्यूल-1 वन्य प्राणी है और वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत इस पर गोली चलाने वाले को 7 साल की सजा का प्रावधान है।
यशुदीप सिंह, डीएफओ नालागढ़।
वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बारहसिंगे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
नवदीप सिंह, डीएसपी बद्दी।