अनूप शर्मा। बिलासपुर
प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता तथ्यहीन एवं निराधार बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक कांग्रेसी नेता द्वारा मानव भारती विश्ववविद्यालय के डिग्री फर्जीवाड़े को लेकर दिए गए बयान को निराधार एवं तथ्यहीन करार दिया।
वह बिलासपुर के परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि वर्ष 2018 में भाजपा की सरकार बनते ही मानव भारती विश्ववविद्यालय के डिग्री फर्जीवाड़े की शिकायत आई तो प्रदेश सरकार ने इस मामले पर तुंरत जांच बैठाई और कार्रवाई की। प्रदेश सरकार ने मानव भारती विश्ववविद्यालय के डिग्री फर्जीवाड़े मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।
इस मामले में मानव भारती विश्ववविद्यालय के मालिक व पार्टनर को गिरफ्तार भी किया गया व उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति भी सील की गई। शर्मा ने कहा कि फर्जी डिग्री मामले में सरकार ने पूरी तरह से जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और इस मामले में व्यापक स्तर पर जांच चल रही है लेकिन कांग्रेस के एक नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं कि फर्जी डिग्री मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। यह सरासर इस मामले को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर जांच कर रही है और भाजपा की भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है और उसी पर भाजपा काम करती है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला भाजपा प्रमुख प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता सोनल शर्मा व प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा प्रवक्ता रोशन ठाकुर मौजूद रहे।