अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस ने स्थानीय शहर के धौलरा वार्ड के पास एनएच चंडीगढ़-मनाली पर कुछ माह पहले एक घर के लैंटल पर गिरे वाहन को क्रेन के द्वारा निकाल लिया गया है।
इसके लिए पुलिस ने पूर्व सूचना के मुताबिक दोनों ओर से कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया था तथा गाड़ियों को नौणी चौक से वाया जुखाला घागस से होकर आगे भेजा गया।
हालांकि इससे फिर भी कुछ समय के लिए दोेनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। गौरतलब है कि कुछ माह पहले यहां पर एक टेंट के सामान से भरा ट्रक सड़क से नीचे गिर गया था। इसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। ट्रक के लैंटल के ऊपर गिरने के कारण यहां पर हर पल किसी अनहोनी का खतरा बना रहता था।
उधर, बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने कुछ माह पहले गिरे ट्रक को यहां से क्रेन के द्वारा हटा लिया है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को निकालने व सड़क को बंद करने के लिए पहले उपायुक्त की अनुमति ली गई थी।