विनय महाजन। नूरपुर
विकास मंच द्वारा 2 दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में करवाया गया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी रणवीर सिंह निक्का ने शिरकत की।
प्रतियोगिता में पंजाब व हिमाचल की 14 टीमों ने भाग लिया। प्रथम आने वाली टीम सावन अकेडमी को 11 हज़ार रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय आने वाली भरमार टीम को 51 सौ रुपये व ट्रॉफी दी गई।
बेहतर खेलने वाली टीम को 21 सौ रुपये की राशि दी गई। रणवीर निक्का ने सुलियाली विकास मंच को अपनी ओर से 11 हज़ार रुपये की राशि भेंट की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरदीप व लौहार पुरा के नवनिर्वाचित प्रधान क्रष्ण हीर भी उपस्थित थे।