अमित सूद। जोगिंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में 15 फरवरी से स्कूलों में छठी और सातवीं की भी नियमित कक्षाएं लग गई है । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़भडोल में भी सरकार के आदेश अनुसार स्कूल सुचारू रूप से शुरू कर दिया है । स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने बताया कि 16 फरवरी से पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं शुरू कर दी है तथा एसओपी के तहत सरकार के जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन किया जा रहा है । सुबह हर बच्चे का टेंपरेचर चैक किया जाता है और सैनिटाइज करने के बाद विद्यालय में प्रवेश करवाया जाता है ।
सभी अध्यापक गण अपनी- अपनी टीम के बच्चों को चेक करते हैं । 20 मिनट के लिए योगाभ्यास किया जाता है उसके बाद पढ़ाई शुरू की जाती है । स्कूल में सैनिटाइजेशन और पानी का पूरा प्रबंध है साथ ही स्कूल में सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
वाईट: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़भडोल प्रधानाचार्य बासुदेव जसवाल