धर्म चंद वर्मा। मंडी
सदर खंड में सदर पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए बुधवार को चुनाव करवाए गए। इसमें सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने किया। चुनावों से पहले जहां भाजपा समर्थित चयनित पंचायत समिति सदस्यों द्वारा नॉमिनेशन फाइल किया गया, वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने भी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए नॉमिनेशन फाइल किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई वोटिंग में चेयरमैन पद के लिए भाजपा समर्थित चंद्रकांता को 19 मत पड़े और कांग्रेस समर्थित यशोदा देवी को 7 वोट पड़े जबकि एकमात्र मत रिजेक्ट हुआ। वहीँ वाइस चेयरमैन के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार भुवनेश को 22 मत पड़े जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हेमसिंह को 5 मत पड़े। इस तरह से सदर पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पर भाजपा ने कब्जा किया।
चुनाव जीतने के बाद एसडीएम निवेदिता नेगी ने समिति की चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग की नाग धार पंचायत की 22 वर्षीय चंद्रकांता को चेयरमैन बनने व भुवनेश को वाइस चेयरमैन बनने पर बधाई दी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस जीत का श्रेय दिया।