अनूप शर्मा। बिलासपुर
स्वारघाट उपमंडल में गत दिवस बीडीसी चुनाव को लेकर विधायक ठाकुर रामलाल ने धांधली के आरोप लगाए हैं। गत दिवस स्वारघाट उपमंडल में बीडीसी चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पर्ची सिस्टम के द्वारा करवाया गया चुनाव कानून के अनुसार नहीं हुआ है।
ठाकुर रामलाल ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे, ताकि न्याय मिल सके। वह बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। ठाकुर रामलाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में 8 मत पड़े थे लेकिन एक मत कैंसिल कर दिया गया। इससे दोनों प्रत्याशियों के पास बराबर 7-7 मत रह गए लेकिन उसके बाद पर्ची सिस्टम के द्वारा भाजपा के प्रत्याशी को विजय घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह सब कार्रवाई भाजपा नेताओं के फोन पर की जा रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए भाजपा नेताओं के इशारे पर अधिकारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी हालांकि इस प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते रहे लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी।
ठाकुर रामलाल ने कहा कि नवंबर महीने में सरकारी नोटिफिकेशन निकली हैं जिसके अनुसार अगर दोनों प्रत्याशी बराबरी के मत मिलते हैं और प्रत्याशी को संबंधित अधिकारी पर विश्वास नहीं है तो संबंधित अधिकारी को आगामी कार्रवाई के लिए जिलाधीश को यह प्रक्रिया भेजी जानी चाहिए थी, लेकिन अधिकारियों ने दबाव में आकर भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाया है जिसके लिए वह हाई कोर्ट में चुनौती देने वाले हैं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।