आधी रात को मकान में लगी आग में झुलसकर मौत
हिमाचल दस्तक : भूमि चंद डोगरा : मनिकरन : भैयादूज पर आज बहन ने भाई को तिलक लगाने कुल्लू से बरशैणी स्थित घर आना था। लेकिन सोमवार रात ढाई बजे मकान में आग लगने से झुलसकर युवक की मौत हाे गई। 19 वर्षीय राहुल घर में अकेला ही था।
माता-पिता उसकी बहन को कुल्लू से घर लाने के लिए गए थे। रात करीब ढाई बजे बरशैणी के वार्ड नंबर-4 में में नीलमणि नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में युवक की मौत हो गई। युवक का पिता नीलमणि बड़े बेटे व पत्नी के साथ कुल्लू गए थे। बताया जा रहा है उन्होंने कॉलेज में पढ़ रही बेटी को साथ लेकर घर आना था। हादसे के वक्त घर में छोटा बेटा राहुल अकेला ही था। नींद में होने के कारण उसे आग लगने का पता नहीं चल पाया और धुएं की घुटन के बीच झुलसकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।